यह घटना 18 अप्रैल को सुबह करीब 6.20 बजे सीवी रमन नगर की डीआरडीओ कॉलोनी से केम्पगौड़ा एयरपोर्ट की ओर जाते समय हुई। वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में विंग कमांडर और डीआरडीओ में कार्यरत उनकी पत्नी मधुमिता युवक से मारपीट करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने युवक को धक्का दे दिया। सड़क पर गिराकर उसे लात घूंसे मारे। एक अन्य फुटेज में बोस युवक का गला पकड़ते और उसे घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ALSO READ:
क्या बोले विंग कमांडर बोस : बोस ने दावा किया कि वह जब अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे तब एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोका और दोनों को कन्नड़ में गालियां दी। उन्होंने कहा कि जब बाइक सवार ने उनकी कार पर डीआरडीओ का स्टीकर देखा तो और उग्र हो गया। जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकले, उन पर हमला कर दिया गया। इस हमले में उन्हें सिर में चोट लगी और खून बहने लगा।#BengaluruRoadrage :
— Surya Reddy (@jsuryareddy) April 21, 2025
An Indian Air Force (#IAF) officer, Wing Commander #ShiladityaBose and his wife Squadron Leader in #DRDO #Madhumita, were involved in a #RoadRage incident in #Bengaluru .#CCTV shows: The #IAFofficer , Wing Commander Shiladitya Bose brutally assaulted a… pic.twitter.com/czYgfsHUlY
पुलिस ने दर्ज किया मामला : विंग कमांडर शिलादित्य की पत्नी मधुमिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में मधुमिता ने कहा कि आरोपी ने उनसे कहा कि यह कन्नड़ भूमि है, अब देखों में क्या करता हूं? हालांकि बाइक सवार ने बोस के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। अगर वह शिकायत दर्ज करता है तो आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है।
डीसीपी देवराज ने कहा कि सुबह लगभग 6 बजे वायुसेना के अधिकारी और बाइक सवार में यह झगड़ा हुआ। रोडरेज के इस मामले में दोनों पक्षों की गलती नजर आ रही है। दोनों पक्षों ने मारपीट की है। यह क्षेत्रीय या भाषाई विवाद नहीं है। हमने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
edited by : Nrapendra Gupta
Photo Courtesy : viral CCTV footage
You may also like
Polio Vaccine : पापुआ न्यू गिनी में पोलियो का प्रकोप, WHO ने तुरंत टीकाकरण अभियान शुरू करने की दी सलाह
केजरीवाल ने पंजाब में चल रहे ड्रग्स के खिलाफ युद्ध के बीच 'नशा मुक्ति यात्रा' की घोषणा की
बांग्लादेश में जगन्नाथ विश्वविद्यालय के छात्र अंतरिम सरकार से खफा, ढाका में प्रदर्शन, आज से शुरू करेंगे सामूहिक अनशन
स्मैक के साथ पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर
वन्यप्रेमियों के लिए खुशखबरी! मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान की धरती पर दौड़ेंगे चीते, नए जिले में बसाने की तैयारी पूरी