Former DGP Om Prakash murder case: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कोर्ट ने पल्लवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच, एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पूर्व डीजीपी की पत्नी पिछले कई दिनों से हत्या की योजना बना रही थी। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि वह मोबाइल पर गर्दन काटने के तरीके भी सर्च कर रही थी।
उल्लेखनीय है कि जिस समय पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या की गई थी, उस समय वह डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पहले पत्नी पल्लवी ने उनके ऊपर मिर्च पाउडर फेंका फिर उन पर चाकू से वार किया। बताया जा रहा है कि पत्नी पल्लवी ने हत्या से 5 दिन पहले कई बार अपने मोबाइल पर यह सर्च किया था कि गर्दन के पास की नसें कटने से मौत कैसे होती है। दूसरी ओर, जांच अधिकारियों को पल्लवी ने बताया कि वह लगातार हो रही घरेलू हिंसा से तंग आ गई थी। इस बीच, इस मामले की जांच बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंप दी गई है। ALSO READ:
क्या हैं पूर्व डीजीपी के बेटे के आरोप : पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश ने शिकायत में कहा था कि उन्हें संदेह है कि उनकी मां और बहन ने पिता की हत्या की है। हालांकि जब पुलिस पल्लवी को अपराध स्थल पर ले गई तो उसने वहां मौजूद पत्रकारों को बताया कि उसने ‘घरेलू हिंसा’ से तंग आकर यह कदम उठाया। ALSO READ:
पल्लवी ने इस तरह दिया घटना को अंजाम : बिहार निवासी 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बताया जा रहा है कि तीखी नोकझोंक के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी।
मैंने राक्षस को मार दिया : सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को ‘वीडियो कॉल’ किया और कहा कि मैंने राक्षस को मार दिया है। ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी। इन धमकियों के कारण मेरे पिता बुआ के घर रहने चले गए थे।
कार्तिकेश ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले मेरी छोटी बहन वहां गई और उन पर (पूर्व डीजीपी) घर लौटने का दबाव बनाया। शिकायत में कार्तिकेश ने कहा कि कृति पिताजी को वापस ले आई थी, जबकि वह वापस आने को तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे जब वह डोमलूर स्थित कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे, तब उनके पड़ोसी जयश्री श्रीधरन ने फोन कर बताया कि उसके पिता सीढ़ियों के नीचे गिरे पड़े हैं।
मां और बहन पर आरोप : कार्तिकेश ने बताया कि मैं घर पहुंचा (जो एचएसआर लेआउट में स्थित है) तो वहां पुलिस अधिकारी और लोग मौजूद थे। मेरे पिता खून से लथपथ पड़े थे और उनके सिर और शरीर पर घाव थे। उनके शव के पास एक टूटी हुई बोतल और एक चाकू पड़ा था। इसके बाद उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया। पूर्व डीजीपी के बेटे ने आरोप लगाया कि मेरी मां पल्लवी और बहन कृति अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं। मुझे पूरा संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं। मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करता हूं। हालांकि इस मामले में संपत्ति को लेकर भी विवाद बताया जा रहा है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
You may also like
मोहम्मद सिराज ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, कहा- 'यह कैसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कोई कीमत नहीं'
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर
जौनपुर में देवर-भाभी की अनोखी शादी ने मचाई हलचल
पेपर लीक के मास्टरमाइंड रामकृपाल मीणा की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क, ED ने लिया अबतक का सबसे बड़ा एक्शन
क्या है जयगढ़ किले का भूतिया सच? वीडियो में जानिए उस किले के रहस्यों को जो आज भी लोगों की उड़ा देते है नींद